बिहार से जुड़े हर मौके और हर अवसर पर आपन बिहार हर बार सोशल मिडिया और पोर्टल के जरिए सबसे तेज, व्यापक, विश्वसनीय और जमीनी रिपोर्टिंग और कवरेज के जरिए दुनिया भर में फैले लाखों-करोड़ों बिहारियों को सदा अपने मिट्टी, संस्कृति, समाज और अपने राज्य से जोड़कर रखता ताकि कोई रोटी की तलाश में अपने मातृभूमि से अलग न हो। इसी प्रयास के कारण आपन बिहार पर लोगों का प्यार और विश्वास अपार है। जब भी लोग किसी सोशल साईट पर बिहार की बात करते है तो सबसे पहले Aapna Bihar का पेज खोलते है।
अभी बिहार में छठ पूजा की धूम है। छठ पूजा तो बिहारिपन की आत्मा और बिहारियत की पहचान है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा पर आपन बिहार कर रहा सोशल मिडिया पर अबतक का सबसे बड़ा लाईव कवरेज । गांव से लेकर शहर तक, बिहार के विभिन्न जिलों से छठ की लाईव कवरेज किया जा रहा है। बिहार के कोने-कोने में आपन बिहार की टीम फैली हुई और छठ की एक-एक अपडेट लोगों तक पहुंचा रही है। नहाय खाय हो, खरना का प्रसाद हो, छठ पूजा का प्रसाद बनाने का तरीका हो या छठ का वैज्ञानिक एवं पौराणिक महत्व सबकी जानकारी लोगों तक पहुचाई जा रही है ताकि दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए किसी का छूट न जाए छठ। देश विदेशी से लगभग 30 लाख लोग इस से जुड चुके है जो एक अपने-आप में रिकॉर्ड है।
बिहार के विभिन्न जगहों से लोग छठ का फोटो, विडियो और सेल्फी लेकर हमें भेज रहें है । इस विशेष प्रयास में रविश कुमार, अविनाश कुमार, कशव झा, नेहा नूपुर, अंकित वर्मा, सुमन शेखर, प्रवीण कुमार, अभिषेक शरण, शैलेश कुमार, पियूष राज आदि लोगों का विशेष योगदान है।
बिहार के सबसे बड़े सोशल पोर्टल से जुड़े रहे..