पटना , बिहार को जहाँ एक तरफ कुछ लोग मिलकर बदनाम कर रहे है वही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जैसा की हम सब जानते है बिहार को एक नया मुकाम देकर हर जगह ,हर मामले में बिहार को उच्च दिशा की ओर ले जा रहे है! वही पर देखा है हमने की शराबबंदी को लेकर उन्होंने तो मानो कसम खा रखा है की जाहे जो भी हो जाये बिहार में पूर्ण शराबबंदी हो कर होगी!
बिहार सरकार ने एक नए एजेंडे से पता लगा रही है की बिहार में शराबबंदी से समाजिक महौल में क्या-क्या परिवर्तन हुआ है,महिलाये के रहन-सहन क्या-क्या बदलाव आया है! और पता लगाने के लिए अब सरकार एक सर्वे करवा रही है।यह काम चार इसका पता लगाने के लिए अब सरकार एक सर्वे करवा रही है।
श्री नितीश कुमार ने हाल ही में एक टीम गठित की है गहराइ से समीक्षा के लिए ! काम को आसान करने के लिए पुरे बिहार को कुल पांच भागो में बाँट कर ५ अलग अलग टीम बनाया है ! हर टीम अपने स्तर से जनता व् समाज का राय लेगी , और इन सुझावों / सर्वे के बाद , फिर इन सभी मुद्दे पे नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गहन चर्चा के बाद कुछ कठोर निर्णय लिया जायेगा !