शहीदों के सम्मान में नालंदा के एसपी ने की एक अनोखी पहल

हर आँखे नाम , हर हाथ में मोमबत्ती , दिल में भारत माता के प्रति अभिमान , कुछ इन्ही जज्बातों के साथ उरी में शहीद हुए देश के वीर जवानों की याद में दिवाली की पूर्व संध्या पर बिहारशरीफ में कैंडल मार्च निकाला गया।एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च आयोजित की गयी थी। कैंडल मार्च की शुरुआत हॉस्पिटल मोड़ से हुई ,जहाँ से प्रमुख मार्गों से होते हुए मार्च कारगिल चौक तक पहुंचा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब का अहम् योगदान रहा । साथ ही शहीदों की याद में पेड़ भी लगाया गया।डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीदों की याद में दिवाली के दिन एक दीया जरूर जलाएं व काम से कम एक पौधा ज़रूर लगाएं।

पुरुष सफ़ेद शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता एवं महिलाये सफ़ेद साड़ी के साथ कैंडिल मार्च में शामिल हुए ।एसपी कुमार आशीष ने कहा कि देश की सीमा पर हम-सबो की रक्षा करते हुए भारतीय जवान उरी हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा हमारे संस्कार के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में काफी अहम रोल अदा करता है। देश के नौजवानों से #हमारी अपील है कि देश की सुरक्षा के मसले पर सेना के साथ रहें और जितना हो सके देश के लिए तत्पर रहें।हमारा प्रयास होगा कि यह मुहिम आगे भी चलता रहे।

AapnaBihar: