पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का खिताब जीत के इतिहास रच दिया, देखिए क्या-क्या मिला टीम को

हैदराबाद के गाची बावली स्टेडियम में हुए प्रो-कबड्डी लीग के फाईनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा अंदाज में 37-29 से हरा दिया। यह पटना पाइरेट्स का लगातार दुसरी जीत है।  इससे पिछले वाले लीग में भी पटना पाइरेट्स ने सबको धूल चटाया था।

 

कैसा रहा फाइनल मुकाबला

– खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर के बीच जिस कड़े संघर्ष की उम्मीद की जा रही थी।
– मैच में शुरुआती टक्कर मिलने के बाद पटना की टीम पूरे समय के दौरान मैच पर हावी रही।
– जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह ने पटना को पटकनी देने की पूरी कोशिश की लेकिन मजबूत डिफेंस ने उन्हें नाकाम कर दिया।
– जसवीर ने ही पटना को मैच का आखिरी अंक भी दिया।
– पहले हाफ में पांच मिनट बाकी रहते पटना ने ऑलआउट हासिल कर 16-11 की मजबूत बढ़त बना ली।
– आधे समय तक पटना के पास 19-16 की बढ़त थी। दूसरे हाफ में पटना की बढ़त 28-22 तक पहुंच गई।
– पटना ने दूसरी बार जयपुर को ऑलआउट किया और अपनी बढ़त को 31-23 पहुंचा दिया।
– इसके बाद तो जयपुर के प्लेयर्स ने जैसे हथियार ही डाल दिए।
– पटना ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया।

विनर टीम को क्या मिला…

– पटना की टीम ने ये मुकाबला जीतकर अपना खिताब बरकरार रखा। पटना ने इसी साल जनवरी में हुए तीसरे सीजन का खिताब भी जीता था।
– अब चौथे सीजन का खिताब जीतकर पटना लगातार दो टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
– कबड्डी लीग की विनर टीम पटना पाइरेट्स को एक करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली।
– वहीं फाइनल हारने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स के हिस्से में 50 लाख रुपए आए।
– इससे पहले पुणेरी पल्टंस ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
– तीसरे स्थान पर रही पुणेरी को 30 लाख और तेलुगु टाइटंस को 20 लाख रुपए मिले।

 

साथ ही स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का ‘मोस्ट वेल्यूबल प्लेअर’ पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल को चुना गया है.
20 साल के नरवाल को पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये मिले. सीजन-4 का सर्वश्रेष्ठ रेडर तेलुगू टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी को चुना गया जबकि पाइरेट्स के ईरानी खिलाड़ी फाजेल अतराचेली इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुने गए.

AapnaBihar: