भारत में चलेगी बुलेट ट्रेन से भी सुपर फास्ट मैग्लव ट्रेन, जारी हो चुका है टेंडर

भारत में सिर्फ बुलेट ट्रेन ही नहीं बल्की बुलेट ट्रेन से भी सुपर फास्ट मैग्लव टेक्नॉलजी से चलने वाली ट्रेन चलेगी।  सरकार इस पर सिर्फ बात ही नहीं कर रही बल्कि इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है और रूटों का चयन भी हो चुका है।

भारतीय रेलवे ने भारत में मैग्लव टेक्नॉलजी से चलने वाली ट्रेन उतारने के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया है। यह टेक्नॉलजी प्रस्तावित मुंबई-अहमदाबाद बुलेट प्रॉजेक्ट से भी तेज होगी। इस ट्रेन की औसत स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे है।

 

ऐसी ट्रेन अभी दुनिया के कुछ ही देशों में चलती है, अभी केवल जापान, चीन और जर्मनी में ही यह ट्रेन चल रही है। जापान की अत्याधुनिक मैग्लव ट्रेन ने 21 अप्रैल को 603 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल रन कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था।

 

इन ट्रेनों के लिए भारत में जिन रूटों का चुनाव किया गया है उनमें चेन्नै-बेंगलुरु, नागपुर-मुंबई, हैदराबाद-चैन्नै और नई दिल्ली-चण्डीगढ़ शामिल हैं। यह प्रॉजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) पर आधारित होगा। इंट्रेस्टेड कंपनियों को 6 सितंबर के पहले अप्लाई करना होगा।

 

 

AapnaBihar: