शिक्षक दिवस पर बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

बिहार के आठ शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार सेे सम्मानित किए जाएंगे. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य सरकरा द्दवारा भेजे गए नामों की मंजूरी दे दी है.
प्राथमिक के पांच और माध्यमिक के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. शिक्षकों को तीन सितम्बर को दिल्ली में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति उन्हें सम्मानित करेंगे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे। बिहार सरकार ने इन आठ शिक्षकों के नाम मानव संसाधन विभाग को भेजे हैं।

विज्ञान भवन में पांच सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में इन शिक्षकों को सम्मान के रूप में चांदी का एक मेडल, 50 हजार रुपये का चेक, प्रशस्तिपत्र और शॉल दिये जायेंगे। इस साल पुरस्कार राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने 16 शिक्षकों के नाम भेजे थे। इनमें से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने आठ शिक्षकों का चयन किया है। पुरस्कार पाने वालों में दारोगा प्रसाद राय प्लस टू हाईस्कूल  सरिस्ताबाद की शिक्षिका डॉ मीणा कुमारी भी शामिल है ।

आठ शिक्षको के नाम जिन्हें राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

1. प्राण मोहन झा, प्रभारी प्राचार्य महेंद्रपुर पूर्णिया
2. राज किशोर रावत, प्रभारी प्रधानाचार्य, सीतामढ़ी
3. विजय दुबे, सहायक शिक्षक उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय, सारण
4. सारंगधर सिंह,प्रभारी प्रधानाचार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सारण
5. कृष्ण उपाध्याय, सेवा निर्वित प्रधानाचार्य राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पूर्वी चंपारण
6. डॉक्टर मीना कुमारी, सहायक शिक्षिका दारोगा प्रसाद राय प्लस टू हाई स्कूल सरिस्ताबाद ,पटना
7. डॉक्टर जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य प्लस टू सर्वोदय हाई स्कूल, दरभंगा
8. डॉक्टर जवाहरलाल देव, प्रभारी प्रधानाचार्य गांधी हाई स्कूल, कटिहार

Aapna Bihar: