बक्सर : अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल के इंजन का दो पहिया पटरी से उतर गया। घटना बरुणा व बक्सर के बीच सोमवार की रात 10 बजे हुई। ट्रेन के यात्रियों की मानें तो गति ज्यादा तेज न होने की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना के बाद जोरदार आवाज हुई और ट्रेन कुछ दूर तक स्लीपर से टकराता रहा। जिस जगह ट्रेन का पहिया गिरा वहां स्लीपर को नुकसान पहुंचा है।
इस घटना के बाद रेलकर्मी पटरी के मरम्मती कार्य में जुटे हुए हैं। डाउन ट्रैक पर अभी तक परिचालन शुरू नहीं हो सका है जबकि अप लाइन को क्लियर कर दिया गया है और अप लाइन से ही डाउन की गाड़ियों को भी पास कराया जा रहा है। डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की कतार लगी हुई है।
विभूति एक्सप्रेस को चौसा में, अमृतसर-पंजाब एक्सप्रेस को जमानियां में व हिमगिरी एक्सप्रेस को मुगलसराय में रोका गया है। इस लाइन पर मगध एक्सप्रेस पहली गाड़ी क्रास हुई है।