ओह ! फिर से बिहार में बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते ….पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ 127 लोग..

पता नहीं क्या हो रहा है हमारे बिहार में आजकल ! कल बड़े दुःख  के  साथ रेल दुर्घटना का दुखद  समाचार  से अवगत  करवाया था ,और आज बारी विमान की थी ! बात आज शाम की है , बात फिर से पटना-गया बिहार  की !

हुआ यूँ की आज जब एयर इंडिया  का विमान जब अपने बिहार के गया हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ा तो उड़ान के 8 मिनट बाद ही  उसमे तकनीकी खराबी हो गयी और जब पायलट को इसकी खबर पता चली तो तुरंत , उन्होंने  अपने  सूझ बुझ का परिचय देते हुए एअरपोर्ट अथॉरिटी को ये बात बताई और फिर क्या था  आननफानन में तत्क्षण उसे अनुमति दी गयी वापस उतरने के लिए !

इस विमान में कुल 127 यात्री सफ़र कर रहे थे ! जिमसे एक कांग्रेस के जाने-माने नेता व् पूर्व केंद्रीय  मंत्री श्री शशि थरूर भी थे ! अच्छी और सुखद बात ये है की सभी यात्री को सुरक्षित उतार लिया गया और उनको कल सुबह शनिवार  को सभी को पुनः दिल्ली भेजा जायेगा !  इस बीच शशि थरूर ट्रेन से दिल्ली  के लिए रवाना हो गए हैं !

वही विमान की खराबी की जानकारी की वजह जानने के  लिए जांच कमिटी तैयार की जा चुकी है , जिससे ऐसे गलतियों को रोका जा सके और पुनः दोहराने का अंदेशा न हो !

इस पुरे समाचार की जानकारी विस्तृत पूर्वक एयर इंडिया ( Air India) के प्रवक्ता श्री घोष ने दी

AapnaBihar: