पटना: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने यह दावा किया कि एक साल के अंदर में पूरा बिहार वाई-फाई से जुड़ से जुड़ जाएगा।
इस सेवा से सबसे पहले राज्य के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल को जोडा जाएगा। बिहार के चार सबसे प्रमुख शहर पटना, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर को जल्द ही 4G सेवा से जोडा जाएगा। ग्रामीन क्षेत्रों को भी वाई-फाई से जोडा जाएगा जिसमें जिसमें वसुधा केंद्र की अहम भुमिका होगी।
बिहार के धार्मिक महत्व के शहर सीतामढी, नवादा, राजगीर और पावापुरी में जल्द ही चार महीने में वाई-फाई सेवा से जोड दिया जाएगा। बोधगया को पहले ही वाई-फाई सेवा से जोड दिया गया है तो वही पटना हाई कोर्ट परिसर भी शुक्रवार से वाई-फाई सेवा से जोड दिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को खुद केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने श्री कृष्ण मेमोरिल हौल में दी।
श्री प्रसाद ने कहा की पूरे राज्य में बीएसएनएल की सेवा को दुरूस्त किया गया है। पहले यूपीए के सरकार में बीएसएनएल करोडो के नुकसान में चल रही थी मगर बीजेपी की सरकार आने के बाद दो हजार करोड़ का लाभ हुआ है।
वित्तीय वर्ष 2015-2016 में बीएसएनएल ने 9 लाख 36 हजार नये उपभोगता को जोडा है। अब बिहार में इसके 23 लाख उपभोगता हैं।