मिडिया में भी ‘एक बिहारी सब पर भारी’

दिल्ली: बिहारी प्रतिभा का सम्मान आज भारतीय मिडिया जगत भी कर रहा है।  आज (29 जून) बिहार के रविश कुमार को दिल्ली में आयोजित RT अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ हिन्दीं एंकर के पूरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

 

रविश कुमार अपने सबसे अलग रिपोर्टिंग व् अपने बेवाक अंदाज के लिए जाने जाते है।

रविश कुमार  बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले है।  पटना के लोयला हाई स्कूल से पढाई की फिर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गये और प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

 

रविश कुमार के बोलने के स्टाईल में बिहारीपन झलकता है, उनका रिपोर्ट जमीनी हकिकत से जुडा होता है।

– २०१४ लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने राय और उप-शहरी और ग्रामीण जीवन के पहलुओं जो टेलीविजन-आधारित नेटवर्क खबर में ज्यादा ध्यान प्राप्त नहीं करते हैं पर प्रकाश डाला जमीन पर लोगों की जरूरतों के बारे में कई उत्तर भारतीय राज्यों में व्यापक क्षेत्र साक्षात्कार किया था।

-तो 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जहां सभी चैनल शहरी क्षेत्र में घूम रही थी तो रविश कुमार सबसे अलग ‘ये जो मेरा बिहार है’ जैसे प्रोग्राम ला कर सबका दिल जीत लिये।  चुनाव का रिपोर्टिंग करने के साथ रविश कुमार कडी धूप में कभी पैदल, कभी साईकिल से तो कभी मोटर साईकिल से बिहार के गाँव-गाँव में जाकर बिहार की संस्कृति को पूरी को दिखा रहे थे।

AapnaBihar: