पटना: आदित्या सचदेवा को की हत्या करने वाले अपने ही पार्टी के विधायक बेटा को जेल के सलाखों के पिछे करवा कराने के बाद कल 10 जून को नीतीश कुमार आदित्या सचदेवा के घर पहुंचे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोडरेज में मारे गए आदित्य सचदेवा के परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सीएम जीविका के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घटना हुई, उससे उन्हें बहुत दुख हुआ। हम बहुत दुखी हैं। आपका दुख हम समझ सकते हैं। सीएम ने कहा कि एसपी, डीआईजी और आईजी को निर्देश दिया गया है कि वे इस पर ध्यान रखें कि लगातार सुनवाई होती रहे।
आदित्य की मां चंदा सचदेवा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि दोषी को सजा ऐसी मिले कि वह देश के लिए मिशाल बने। कोई भी इस प्रकार की वारदात करने से पहले दस बार सोचे। हर मां के दिल से खौफ दूर हो। सचदेवा की माँ बोली नीतीश जी की कार्यवाई से संतुष्ट हूँ।
वही आदित्य के पिता श्याम सुंदर सचदेव ने बताया कि सीएम ने उनकी बातें ध्यान से सुनीं।