भागलपुर: शिवदीप लांडे का रूतवा किसी फिल्मी हिरो से कम नहीं है बिहार में। अपने ईमानदार और बहादुरी के लिए तो चर्चा में रहते ही है साथ ही बेसहारे लोगों के मदद करने के लिए हर समय तत्पर रहते है। अपराधियों के दुश्मन है और बेसहारे लोगों का सहारा है लांडे।
कल (28 मई) को भागलपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने शनिवार को एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे पहुंचे. वहां के लोगों ने उनका स्वागत दिल खोल कर किया। लोगों का उत्साह देख लांडे भी आश्चर्यचकित थे। उनको देखने के लिए लोग उमड़ पडे।
यह कार्यक्रम एक एनजीओ की तरफ से गरीब छात्रों एवं दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया था। उन्होने होनहार छात्रों एवं दिव्यांगों को पुरस्कृत भी किया।
जब एसपी लांडे वहां पहुचे तो मौसम खराब था, खुद लांडे सर को भी इसका अंदाजा नहीं था कि इतने लोग जुटेंगे मगर खराब मौसम और बारिस के बावजूद लोगों ने उनका इंतजार किया और उनको सुना। शिवदीप लांडे जब अपना भाषण दे रहे तो बारिस होने लगी तो आयोजक ने छाता ले कर लांडे के पास पहुंचे मगर उन्होंने मना कर दिया और बोला यहां सभी लोगों के पास भी छाता नहीं है।