आज सीबीएसई 12वीं बोर्ड के बच्चों और उनके पैरेंट्स का इंतजार खत्म हो गया। आज सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आ रहा है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा के सभी जोन के रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किये जायेंगे। छात्र अपना रिजल्ट www.cbseresults.nic.in, www.results.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ छात्र अपने नतीजे SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 24 अप्रैल तक हुई थी। 12वीं में कुल 10,67,900 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं इस साल से सीबीएसई 12वीं की डिजिटल मार्कशीट भी जारी करेगा।
पिछले दिनों आए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के नतीजों में बिहारी छात्रों का जलवा रहा है। हर साल की तरह JEE और UPSC के रिजल्ट में बिहारी छाये रहे।
आज 12वीं के नतीजा भी अच्छा आने की उम्मीद है। बिहारी बच्चे फिर सफलता के झंडे गारेंगे।