दिल्ली: आज CBSE 10th रिजल्ट आ रहा है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा परिणाम आज दोपहर तक जारी किया जाएगा। आज दोपहर तक क्लास 10 के रिजल्ट ऑनलाइन घोषित हो जाएगी।
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन कर देख सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपने नतीजे एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब हैय कि इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक हुई थी। देशभर में अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। इस बार 14,99,122 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं का एग्जाम दिया था, जिसमें से 8.92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल है। बोर्ड के सभी रीजन के रिजल्ट भी आज ही घोषित हो जाएंगे।
बिहार के बच्चे भी रिजल्ट का बेशब्री से इंतजार कर रहे है।