पटना: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड मैट्रीक और इंटर आर्ट के बच्चों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो जायगा।
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट शनिवार (28 मई) दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा। वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट रविवार को दोपहर तीन बजे जारी किया जाएगा।
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.bih.nic.in और biharboardresult.co.in पर देख सकेंगे। बोर्ड का रिजल्ट खुद राज्य के शिक्षा मंत्री आशोक चौधरी करेंगे। सचिव हरिहर नाथ झा ने ये जानकारी दी है।
इन दोनों रिजल्ट के बाद बिहार बोर्ड के सभी रिजल्ट जारी हो जाएंगे। इसके बाद बोर्ड स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा में जुट जाएगा।
गौरतलब है कि इंटर साइंस और कौमर्स का रिजल्ठ बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है। आर्ट का रिजल्ट पूरी तरह तैयार नहीं होने के कारण इस में विलंब हुआ।
इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त कराया गया है जिसकी हर तरफ चर्चा है। इसका असर हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में भी दिख रहा है। इस साल इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में बीते वर्ष की तुलना में 22.26 फीसद की गिरावट आई तो तो इंटर कॉमर्स की परीक्षा में कुल 80.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यह सफलता पिछली बार की तुलना में 09.68 फीसद कम रही।