अब वह दिन गये जब बिहार पुलिस सिर्फ अपने नकामी और सुस्त रवैये के लिए जाना जाता था। पिछले 10 सालों में बिहार के साथ बिहार पुलिस की भी हालत बहुत सुधरी है। बिहार पुलिस अब सिर्फ तोंद निकले हुए पुलिस वालो के लिए नहीं बल्कि अब बहादुर , जबाज और ईमानदार अफसरो के लिए देश भर में चर्चा में बनी रहती है।
अब बिहार पुलिस में शिवदीप लांडे जैसा ईमानदार और दबंग एसपी है जो अपराधियों को उसके ही भाषा में जवाब देते है। एक सर्वे में लांडे को देश के 10 सबसे ईमानदार अफसर के सूची में जगह दी है।
मनु महाराज जैसे अफसर है जो आपनी बहादूरी के लिए बिहार के साथ देश में भी प्रसिद्ध है। अपराधी मनु महाराज के नाम से ही कांपने लगते है। अभी पटना की कमान मनु महाराज के हाथ में ही है।
विकाश वैभव जैसे अफसर जो नेताओं को उसकी औकात दिखाने से भी नहीं हिचकते हैं। बाहुबली अनंत सिंह को विकाश वैभव ने ही जेल पहुचाया था।
सियासी हनक वाले कुख्यात माफिया सरगना बिंदी यादव और तीसरी बार एमएलसी मनोरमा देवी के सनकी बेटे रॉकी यादव की हेकड़ी तोड़ने वाली -गया एसएसपी गरिमा मलिक ने भी बता दिया खाकी को मर्द पहने या महिला कोई फर्क नहीं परता।